कर्नाटक-दिल्ली को ऑक्सीजन सप्लाई पर SC की केंद्र सरकार को फटकार
The Quint
Hearing in SC: SC refuses to entertain the petition filed by the Centre, against the direction of Karnataka High Court’s May 5
सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली और कर्नाटक में ऑक्सीजन की सप्लाई लेकर सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने केंद्र सरकार को सख्त निर्देश दिए. बता दें कि दिल्ली की तरफ से रोजाना 700 mt ऑक्सीजन की मांग की गई थी, जिसको लेकर कोर्ट में सुनवाई हुई, दिल्ली सरकार ने कम ऑक्सीजन मिलने की बात की, जिस पर कोर्ट केंद्र को फटकार लगाते हुए कहा कि हमें सख्त फैसला लेने पर मजबूर ना करें.वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक को ऑक्सीजन सप्लाई करने के मामले में केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाए, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "हम कर्नाटक के लोगों को नहीं छोड़ सकते. कर्नाटक हाईकोर्ट ने राज्य को 1200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन रोजाना देने को कहा था. लेकिन केंद्र सरकार का कहना है कि अचानक इतनी बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन सप्लाई करना मुश्किल है, इसलिए कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे लगाया जाए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है.पिछले करीब तीन हफ्तों से केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच ऑक्सीजन को लेकर तनातनी जारी है. यहां तक कि मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा.ये भी पढ़ें- UP से MP तक- इन 5 राज्यों में घटे कोरोना के एक्टिव केस(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 07 May 2021, 12:25 PM IST...More Related News