कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की 6वीं और आखिरी लिस्ट
AajTak
कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. हाल ही में पार्टी ने अपनी 6वीं और अंतिम लिस्ट जारी की. इस लिस्टम में पांच कैंडिडेट के नाम तय किए गए. इस लिस्ट में रायचूर और मंगलूरु सिटी नॉर्थ जैसी अहम सीटें भी शामिल हैं.
कर्नाटक में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने अंतिम और 6वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 5 प्रत्याशियों के टिकट फाइनल किए गए हैं. लिस्ट के मुताबिक मंगलूरु सिटी नॉर्थ से इनायत अली, रायचूर से मोहम्मद सलाम, सिडलघट्टा से बीवी राजीव गोडा, सीवी रमन नगर से एस आनंद कुमार और अरकलागुड से एचपी श्रीधर गोडा को टिकट दिया गया है. बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
इससे पहले कांग्रेस ने बुधवार को ही 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी जैसे बड़े चेहरे शामिल किए गए. पार्टी की ओर से जारी की गई इस लिस्ट के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कर्नाटक कांग्रेस इकाई के प्रमुख डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया, जगदीश शेट्टार, शशि थरूर जैसे कद्दावर नेता हैं.इसके अलावा स्टार प्रचारकों की सूची में केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला, वीरप्पा मोइली, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, चिदंबरम, अशोक चव्हाण, रमेश चेन्नीथला, बीवी श्रीनिवास, राज बब्बर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, कन्हैया कुमार और रेवती रेड्डी के नाम भी लिस्ट में शामिल हैं.
लिस्ट में दिग्विजय, पायलट का नाम नहीं
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की इस सूची में भारत जोड़ो यात्रा में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्विजय सिंह का नाम शामिल नहीं था. इसके साथ ही सचिन पायलट को भी स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में जगह नहीं दी गई.
कांग्रेस ने 15 अप्रैल को 43 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी. इसमें अथानी विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी को उतारा गया. कांग्रेस ने कोलार विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को न उतार कर कोथुर जी मंजूनाथ को टिकट दिया है. सिद्धारमैया दूसरे निर्वाचन क्षेत्र के रूप में कोलार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे. पार्टी ने उन्हें पहले ही वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है, जिसका प्रतिनिधित्व पहले उनके बेटे करते थे. पार्टी ने कुम्ता विधानसभा सीट से पूर्व गवर्नर मार्गरेट अल्वा के बेटे निवेदित अल्वा को भी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 124 और दूसरी लिस्ट में अन्य 42 सीटें फाइनल करी थीं.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.