कर्नाटक: कोरोना मरीज के लिए बेड मांगने विधानसभा पहुंचा परिवार, मौत
The Quint
कोरोना मरीज का परिवार बेड के लिए विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गया. A coronavirus patient’s family in Bengaluru had to sit on a protest outside the Karnataka assembly
कर्नाटक में गुरुवार को एक नाटकीय घटना सामने आई. कोविड मरीज का परिवार अस्पताल में बेड दिलाने की मांग करने के लिए एंबुलेंस को विधानसभा के बाहर लगा दिया और धरना दिया. पीड़ित परिवार ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के आधिकारिक निवास कावेरी के सामने धरना देकर बेड के लिए विनती की. आश्वासन मिलने पर पीड़ित परिवार जब एंबुलेस को अस्पताल ले जा रहा था, तब रास्ते में ही मरीज की मौत हो गई.सीएमओ अधिकारियों ने अस्पताल में बिस्तर की व्यवस्था की, लेकिन अस्पताल अधिकारियों द्वारा मरीज को मृत घोषित कर दिया गया, पुलिस द्वारा रोके जाने पर भी महिला और उसके रिश्तेदारों ने विधानसभा के सामने धरना दिया, लगभग आधे घंटे के बाद, मुख्य सचिव पी. रवि कुमार ने सरकार द्वारा संचालित विक्टोरिया अस्पताल में कोविड रोगी के लिए एक बिस्तर की व्यवस्था की, लेकिन कोशिश बेकार हो गई.कर्नाटक में पिछले दो दिनों से रोजाना 50,000 से अधिक कोविड मामले आ रहे हैं, , बेंगलुरु इस बीमारी के प्रकोप का केंद्र बना हुआ है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News