कर्नाटक के रास्ते 26/11 जैसे आतंकी हमले की साजिश? खुफिया इनपुट के बाद इन जिलों में हाई अलर्ट
Zee News
Red Alert in coastal area of Karnataka: संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कर्नाटक के तटीय जिलों के पहाड़ी और घने वन क्षेत्रों का शेल्टर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, पिछले हफ्ते इन जगहों पर विदेश से कॉल किए गए थे.
बेंगलुरु: केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने कर्नाटक (Karnataka) के तटीय जिलों के घने जंगलों और पहाड़ी क्षेत्रों में संदिग्ध आतंकी गतिविधियों का पता लगाने के बाद कर्नाटक के 225 किलोमीटर लंबे तटीय क्षेत्र में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है. सूत्रों के हवाले से आई जानकारी के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने कारवार, दक्षिण कन्नड़ और चिकमगलूर जिलों की कई लोकेशन से कॉल किए जाने का पता लगाया है, जो आतंकवादी (Terror) और नक्सल गतिविधियों के लिए लंबे समय से खुफिया एजेंसियों के रडार पर हैं.
संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कर्नाटक के तटीय जिलों के पहाड़ी और घने वन क्षेत्रों का शेल्टर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, पिछले हफ्ते कर्नाटक में इन लोकेशंस पर विदेशी स्थानों से कॉल किए गए थे.