कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चलकर सफर किया पूरा, मिलीं खास महिलाएं, प्रियंका ला रही वो फिल्म
AajTak
प्रियंका चोपड़ा ने अपने प्रोडक्शन बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स तले डॉक्यूमेंट्री Women of My Billion को प्रोड्यूस किया है. इसमें उनका साथ Awedacious Originals ने दिया है. डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्देशन अजितेश शर्मा कर रहे हैं. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म को बनाने के अपने फैसले पर बात की.
प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल स्टार हैं. एक्टिंग के साथ-साथ प्रियंका बढ़िया फिल्मों को भी प्रोड्यूस करती हैं. मंगलवार को प्राइम वीडियो के इवेंट #AreYouReady में प्रियंका चोपड़ा ने शिरकत की थी. यहां उन्होंने अपने प्रोडक्शन बैनर तले बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'Women of My Billion' का ऐलान किया. जल्द आने वाली इस डॉक्यूमेंट्री में एक महिला की कहानी दिखाई जाएगी, जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक का सफर तय करती है और उन औरतों से मिलती है, जिन्होंने अपनी जिंदगी में हिंसा झेली है.
प्रियंका ने कही ये बात
प्रियंका ने अपने प्रोडक्शन बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स तले इस डॉक्यूमेंट्री को प्रोड्यूस किया है. इसमें उनका साथ Awedacious Originals ने दिया है. डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्देशन अजितेश शर्मा कर रहे हैं. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म को बनाने के अपने फैसले पर बात की.
उन्होंने कहा, 'मेरा प्राइम वीडियो से रिश्ता काफी लंबा रहा है. अब हमें साथ में तकरीबन चार साल होने जा रहे हैं. मैंने जो काम किया है, वो हमेशा उसके समर्थक रहे हैं. और ये फिल्म भी उसी में से एक है.' प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा, 'जब मैंने ये फिल्म देखी WOMB (Women Of My Billions), एक देश जिसमें इतने सारे लोग रहते है. और ये जानना कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा सिर्फ भारत में ही नहीं हो रही है, बल्कि ये ग्लोबल पैमाने पर होता आया है, जिसके बारे में ज्यादा बात नहीं की जाती.'
डॉक्यूमेंट्री में ये देखेंगे आप
Women of My Billion या WOMB सृष्टि बक्शी नाम की महिला पर आधारित है. सृष्टि यूएन वुमन चैम्पियन ऑफ चेंज हैं. वो कन्याकुमारी से कश्मीर तक, 3800 किलोमीटर के सफर पैदल करती हैं. इसमें उन्हें 240 दिनों का वक्त लगता है. अपने इस सफर में उनकी मुलाकात देश के हर हिस्से की महिलाओं से होती हैं, जो उन्हें अपने एक्सपीरिएंस के बारे में बताती हैं.