कनाडा की जमीन पर गैंगवार... 'ब्रदर्स कीपर' गैंग के हरप्रीत को बदमाशों ने भूना, टोरंटो में भी मारा गया गैंगस्टर परमवीर
AajTak
कनाडा के एडमॉन्टन में बीते दिनों 41 साल के हरप्रीत सिंह उप्पल और उसके 11 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. दोनों की एक शॉपिंग प्लाजा के पास स्थित गैस स्टेशन पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
कनाडा के एडमॉन्टन में एक सिख शख्स और उसके 11 वर्षीय बेटे की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने संदिग्धों और उनकी गाड़ी का वीडियो जारी किया है. इस घटना को अब गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है. मृतक हरप्रीत 'ब्रदर्स कीपर्स' नाम के गिरोह का सदस्य था. कहा जा रहा है कि उसकी हत्या में विरोधी गैंग का हाथा है.
इस बीच हरप्रीत उप्पल और उसके बेटे की हत्या के बाद कनाडा में गैंगवार की स्थिति बन गई है. ऐसे में टोरंटो में 'यूनाइटेड नेशन्स' गैंग के गैंगस्टर परमवीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद अब पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है.
क्या है मामला?
कनाडा के एडमॉन्टन में बीते दिनों 41 साल के हरप्रीत सिंह उप्पल और उसके 11 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. दोनों की एक शॉपिंग प्लाजा के पास स्थित गैस स्टेशन पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को लगता है कि संदिग्ध काले रंग की बीएमडब्ल्यू एसयूवी में आए थे. दोनों संदिग्ध अपनी कार से बाहर निकले और उप्पल की सफेद रंग की एसयूवी के पास आए और फायरिंग कर घटनास्थल से फरार हो गए.
पुलिस के मुताबिक, दोनों पीड़ितों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था. लेकिन गाड़ी में सवार एक अन्य लड़का बच गया था. एडमॉन्टन पुलिस सेवा के कार्यवाहक अधीक्षक ने बताया था कि 41 वर्षीय हरप्रीत सिंह उप्पल और उनके बेटे की गुरुवार दोपहर एक गैस स्टेशन के बाहर दिनदहाड़े गोलीबारी में गोली मारकर हत्या कर दी गई.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.