कई जगहों पर वैक्सीन की कमी, वित्त मंत्री बोलीं: 'हर राज्य का रखा जाएगा ध्यान'
The Quint
Covid Vaccine Crisis: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को भरोसा दिया कि देश के हर शख्स को कोरोनोवायरस की वैक्सीन दी जाएगी.finance minister assured that everybody in the country will be vaccinated
मुंबई के सभी सरकारी कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर एक जुलाई को बंद रखे गए. ओडिशा के कई जिलों में वैक्सीन की कमी की वजह से वैक्सीनेशन ड्राइव रुकने की रिपोर्ट हैं, इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को भरोसा दिया कि देश के हर शख्स को कोरोनोवायरस की वैक्सीन दी जाएगी और हर राज्य का खयाल रखा जाएगा.न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बेंगलुरु में सीतारमण ने कहा, "हर राज्य को आबादी के घनत्व के हिसाब से वैक्सीन का आवंटन मिलता है. केंद्र राज्यों को पहले से ही वैक्सीन की सप्लाई करता है. सभी राज्यों का ध्यान रखा जाएगा."अलग-अलग राज्यों से वैक्सीन की कमी की रिपोर्टअसम सरकार की तरफ से गुरुवार को बताया गया कि राज्य में पिछले 10 दिनों में महज 16.63 लाख लोगों को वैक्सीन लगाया जा सका है. ये संख्या राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा निर्धारित लक्ष्य से लगभग 45% कम है. इसकी वजह वैक्सीन की कमी बताई जा रही है. राज्य के अधिकारियों के मुताबिक, 19 जून को जिलों के सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ सरमा की बैठक के दौरान निर्धारित किए गए 30 लाख वैक्सीन डोज के टारगेट से ये काफी कम है.ओडिशा सरकार ने 16 जिलों में वैक्सीनेशन ड्राइव को रोका है क्योंकि यहां कोविशील्ड डोज की कमी बताई जा रही है.कई अन्य राज्यों जैसे झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान ने भी कहा है कि वो कोविड -19 वैक्सीन डोज की कमी का सामना कर रहे हैं.ADVERTISEMENTदेश में अबतक 33.57 करोड़ वैक्सीन डोज दी गईदेशभर में वैक्सीनेशन की ताजा स्थिति की बात करें तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, एक जुलाई की सुबह तक देशभर में दी गई कोविड वैक्सीन डोज की संख्या 33.57 करोड़ से ज्यादा हो गयी. पिछले 24 घंटे में टीके की 27,60,345 खुराक दी गयीं. कोविड-19 टीकाकरण को सबके लिए उपलब्ध कराने का नया चरण 21 जून, 2021 को शुरू हुआ.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News