कंटेंट का मुआवजा नहीं देने पर फ्रांसीसी एंटी-ट्रस्ट वॉचडॉग ने गूगल पर 50 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया
Zee News
फ्रांस में यूरोपीय संघ के प्रकाशकों के कंटेंट को गूगल सर्च और समाचार जैसी सेवाओं पर तब तक डिसप्ले नहीं करने का फैसला लिया, जब तक कि प्रकाशक उन्हें ऐसा निशुल्क करने के लिए सहमत नहीं हो जाते है.
सैन फ्रांसिस्कोः फ्रांस के प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने इंफाॅर्मेशन तकनीक शोबे की दिग्गज कंपनी और सर्च इंजन गूगल पर कंटेंट के इस्तेमाल को लेकर समाचार संगठनों के साथ दोस्ताना बातचीत करने में नाकाम रहने की वजह से 50 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया है. प्राधिकरण ने गूगल पर ऐसा करने के हुक्म को संजीदगी से नहीं लेने का इल्जाम लगाया है. टेक दिग्गज ने कहा कि यह फैसला एक समझौते पर पहुंचने के हमारी कोशिशों की अनदेखी करता है. गूगल पर समाचार संगठनों से करार का हुक्म रिपोर्ट में कहा गया है कि यह जुर्माना टेक फर्मो और समाचार संगठनों के बीच वैश्विक कॉपीराइट लड़ाई में नवीनतम झड़प है. गुजश्ता साल, फ्रांसीसी प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने हुक्म दिया था कि गूगल को खोज नतीजों, खबरों और दीगर सर्विस में लेखों के कोटेशन दिखाने के लिए समाचार संगठनों के साथ सौदेबाजी करनी चाहिए. गूगल पर जुर्माना इसलिए लगाया गया, क्योंकि प्राधिकरण की नजर में, वह ऐसा करने में नाकाम रहा है.More Related News