कंगारू केयर, वो तरीका जिससे बचाई जा सकती है मरते हुए बच्चे की भी जान
Zee News
एक स्टडी के मुताबिक, कंगारू केयर की मदद से न सिर्फ बच्चों को मरने से बचाया गया है, बल्कि यह कई गंभीर बीमारियों से बचाने में भी मददगार है.
नई दिल्ली: बच्चे के विकास के लिए मां का प्यार जरूरी होता है. इससे बच्चे की ग्रोथ अच्छी होती और वह सेहतमंद रहता है. यहां हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके शिशु की सेहत भी अच्छी रहेगी और वह कई गंभीर बीमारियों से बचा रहेगा. इसका नाम है- कंगारू केयर. ये एक ऐसा तरीका है, जिससे मरते हुए बच्चे की जान भी बचाई जा सकती है. इसका नाम कंगारू केयर इसलिए रखा गया है क्योंकि, कंगारूओं के शरीर पर एक पाउच होता है जिसमें वो अपने बच्चे को रखते हैं. इस तरह बच्चा पूरे दिन अपनी मां के साथ रहता है और खुद को सेफ महसूस करता है. इंसानों की बात करें तो मां के बैली पाउच में भी ठीक इसी तरह बच्चा खुद को सुरक्षित महसूस करता है.More Related News