औरों में कहां दम था: शायरी के साथ अजय देवगन की एंट्री, तब्बू के साथ जोड़ी... दिल लूट लेगा टीजर
AajTak
अजय के साथ शायरी का कॉम्बो 1995 में आई 'दिलवाले' के वक्त से थिएटर्स में सीटियां-तालियां बरसती रही हैं. ये कॉम्बिनेशन तो वैसे अजय की कई पिछली फिल्मों में ट्राई किया जाता रहा है. मगर 'औरों में कहां दम था' में इसकी कोशिश क्लासिक अजय देवगन लेवल को मैच करती है.
बॉलीवुड में अगर किसी स्टार को बिना शक ने मास सिनेमा का हीरो कहा जा सकता है तो वो बिना शक अजय देवगन हैं. और सिर्फ अपनी प्रेजेंस से स्क्रीन पर जादू कर देने वालीं तब्बू के साथ उनकी जोड़ी, हिंदी सिनेमा की सबसे आइकॉनिक जोड़ियों में से एक है.
अब ये जोड़ी एक बार फिर से, एक रोमांटिक कहानी के साथ थिएटर्स में जादू करने को तैयार है, फिल्म का नाम है 'औरों में कहां दम था.' अजय और तब्बू की इस फिल्म का टीजर आ गया है. और ये टीजर देखने के बाद पक्के वाले बॉलीवुड फैन्स को 90s का दौर याद आ जाएगा.
शायरी के साथ अजय देवगन की एंट्री फिल्मों में अजय के साथ शायरी का कॉम्बो 1995 में आई 'दिलवाले' के वक्त से थिएटर्स में सीटियां-तालियां बरसती रही हैं. ये कॉम्बिनेशन तो वैसे अजय की कई पिछली फिल्मों में ट्राई किया जाता रहा है. मगर 'औरों में कहां दम था' में इसकी कोशिश क्लासिक अजय देवगन लेवल को मैच करती है.
टीजर शुरू होता है होली के सीन से. मोहल्ले में होली खेली जा रही है और सफेद कुर्ते पर बिखरे गुलाल के साथ अजय खड़े हुए कहीं देख रहे हैं. अजय की नजरों की दिशा में कैमरा घूमता है, तो उधर से तब्बू आती दिखाई पड़ती हैं. सफेद सूट पहने, हवा में उड़ते गुलाल के बीच तब्बू की वॉक करके आतीं तब्बू की एंट्री अपने आप में एक सिनेमेटिक मैजिक है.
इन सब के बीच, अजय की आवाज में शायरी सुनाई दे रही है- 'जब दिल से धुआं उठा, बरसात का मौसम था... सौ दर्द दिए उसने जो दर्द का मरहम था, हमने ही सितम ढाए-हमने ही कहर तोड़े... दुश्मन थे हमीं अपने, औरों में कहां दम था!' मगर टीजर जब खत्म होता है तो अजय एक जेल में, कैदियों वाली यूनिफॉर्म पहने, लड़ाई करते दिख रहे हैं.
ऐसा नहीं है कि होली के सीन में हीरो-हीरोईन की मुलाकात के क्लीशे सीन रिपीट नहीं हुए. मगर इसे, एक नई बार, एक नए मैजिक के साथ बुनने में 'औरों में कहां दम था' का टीजर पूरी तरह कामयाब है. अजय और तब्बू की केमिस्ट्री में वो रंग दिख रहा है, जो फिल्म फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ाएगा. और टीजर की एंडिंग में वो परफेक्ट टेंशन फील होती है, जो कहानी जानने की उत्सुकता को बनाए रखेगी. यहां देखिए टीजर: