ओलिंपिक चैंपियन सुशील कुमार ने पुलिस को बताया- सागर धनखड की हत्या करना नहीं था मकसद, चाहता था सिर्फ सबक सिखाना
ABP News
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुशील कुमार और सागर धनखड के बीच झगड़ा एक फ्लैट को लेकर था. ये फ़्लैट सुशील कुमार का है जो दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में ही है. इस फ्लैट में सागर किराये पर रहा करता था. सागर के साथ सोनू महाल नाम का एक उसका दोस्त भी रहता था. जो कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी का राइट हैंड है.
नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ओलंपिक चैंपियन सुशील कुमार को रविवार सुबह मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया पुलिस को पहलवान सागर धनकर की हत्या के मामले में सुशील कुमार की तलाश थी दिल्ली पुलिस ने एक सूचना के बाद सुशील कुमार और उसके साथ ही अजय को मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास से उसको गिरफ्तार किया जब वह स्कूटी पर सवार होकर अपने एक जानकार से मिलने के लिए जा रहा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुशील के पास पैसे खत्म हो गए थे. जिसके बाद वो दिल्ली आया था और पैसे लेते ही वापस पंजाब की तरफ फरार होने की फिराक में था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में सुशील ने बताया कि वो सागर को सबक सिखाना चाहता था जिससे भविष्य में कोई उससे पंगा न लें. कोई उसे कमजोर न समझे. खुद को बड़ा दिखाना चाहता था. दिमाग में ये अहम था कि सुशील पहलवान का पैसा कोई कैसे मार सकता है. इसलिए सिर्ग सबक सिखाने के लिए सागर को पीटा था.More Related News