ओमिक्रॉन की दिल्ली में भी दस्तक, तंज़ानिया से लौटा था व्यक्ति
BBC
भारत में यह ओमिक्रॉन वेरिएंट का पाँचवाँ मामला है. इससे पहले बेंगलुरु में दो, मुंबई में एक और गुजरात में ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक मामला सामने आ चुका है.
दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक़ तंज़ानिया से दिल्ली लौटे 37 वर्षीय शख़्स में ये संक्रमण पाया गया है. इस व्यक्ति का इलाज एलएनजेपी अस्पताल में किया जा रहा है.
भारत में यह ओमिक्रॉन वेरिएंट का पाँचवाँ मामला है. इससे पहले बेंगलुरु में दो, मुंबई में एक और गुजरात में ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक मामला सामने आ चुका है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 'अभी तक 17 लोग कोविड टेस्ट में पॉज़िटिव पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.'
बीते सप्ताह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ओमिक्रॉन पर चिंता ज़ाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि वो इस नए वेरिएंट से प्रभावित देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाएं.