ओडिशा रेल हादसे में बिहार के एक और यात्री की मौत, 291 तक पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा
AajTak
ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए भयानक रेल हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इलाज के दौरान अब बिहार के एक और यात्री की अस्पताल में मौत हो गई है. इस हादसे में जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 291 तक पहुंच चुका है.
ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में अब एक और यात्री की मौत हो गई. ट्रेन हादसे में घायल हुए बिहार के एक और व्यक्ति की मौत हो गई है.
कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ट्रॉमा आईसीयू में उस व्यक्ति का इलाज चल रहा था. शनिवार को उसने दम तोड़ दिया. अब इस हादसे में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 291 हो गई है. मृतक की पहचान सोहेन मंसूर के रूप में हुई है. कार्डियक अरेस्ट के कारण शनिवार सुबह उसका निधन हो गया.
एससीबीएमसीएच के अधीक्षक सुधांशु शेखर मिश्रा ने मीडिया को बताया, 'हमने उसे बचाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की थी. अगर हम उसे बचा पाते, तो हम उसके हाथ और पैर का सफल ऑपरेशन कर देते लेकिन शुरुआती चरण में ही आंतरिक रूप से उसका बहुत खून बह चुका था, जिससे उसे गुर्दे की बीमारी हो गई थी. वो ठीक हो रहा था लेकिन अचानक कार्डियक अरेस्ट के कारण उसकी मौत हो गई.'
बता दें कि ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम 7 बजे बहानगा बाजार स्टेशन के पास चेन्नई से हावड़ा जा रही 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी.
इसके बाद कोरोमंडल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे. ये डिब्बे पास वाली लाइन से गुजर रही यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गए थे. इस हादसे में 1100 लोग जख्मी हुए थे जबकि अब तक 291 लोगों की मौत हो चुकी है.
अभी तक नहीं हो पाई है कई शवों की पहचान
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.