ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड में इतिहास रचने को बेकरार हैं Virat Kohli, दिखाए तूफानी तेवर
Zee News
विराट कोहली (Virat Kohli) इस साल इंग्लैंड का दौरा भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में कर रहे हैं. ऐसे में फैंस को इस कप्तान से काफी उम्मीदें हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में गुरुवार को इंग्लैंड का तीसरा दौरा शुरू किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 18 जून को खेली जाएगी. भारत को इस चैंपियनशिप का दावेदार माना जा रहा है और विराट कोहली से सबको काफी उम्मीदें हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) का 2014 में इंग्लैंड का पहला दौरा काफी खराब रहा था और स्विंग गेंदबाजी के सामने वह लड़खड़ाते नजर आए थे. कोहली ने 2014 के इंग्लैंड दौरे पर 13.4 की औसत से 10 पारियों में केवल 134 रन बनाए थे. चार साल बाद वह एक सफल बल्लेबाज के रूप में लौटे और द्विपक्षीय सीरीज में उन्होंने 59.3 की औसत से 10 पारियों में 593 रन बनाए थे.More Related News