ऑफिस जाने वालों के लिए Uber ने शुरू की नई सर्विस, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत सात शहरों में मिलेगी सुविधा
Zee News
Uber कॉर्पोरेट शटल कंपनियों को अपने कर्मचारियों को पहले रखने में मदद करती है. वे ट्रैफिक जाम, पार्किंग और कार के रखरखाव के खर्च के तनाव के बिना सुरक्षित रूप से काम पर आते हैं.
नई दिल्ली: Uber Corporate Shuttle: कोरोना महामारी का प्रकोप थोड़ा कम हुआ है, कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुलाना शुरू कर दिया है. ऐसे में ऑनलाइन टैक्स एग्रीगेटर Uber ने कर्मचारियों के लिए स्पेशल कॉर्पोरेट शटल सर्विस शुरू की है, जिसमें वो कर्मचारियों को घर से ऑफिस और ऑफिस से घर पहुंचाने की सुविधा देगा.
Uber का कहना है कि ये स्पेशल टैक्सी सैनिटाइज्ड और पूरी तरह सुरक्षित होंगी. ये सर्विस अभी सात शहरों में शुरू की गई है, जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे और बैंगलुरू शामिल हैं. कॉरपोरेट शटल एक कस्टमाइज्ड कम्यूट सर्विस है जो उबर इंडिया कई कंपनियों को दे रही है. एक गाड़ी में 10-50 लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है.