ऑनर किलिंग: पति की चार गोली लगने से मौत, पत्नी अस्पताल में भर्ती, भाइयों पर लगाया आरोप- प्रेस रिव्यू
BBC
दिल्ली के द्वारका इलाक़े में 23 साल के विनय को चार गोलियां लगी थीं. दिल्ली से छपने वाले अख़बारों की प्रमुख ख़बरें.
"मैं इस शादी से नाराज़ था लेकिन कभी भी उन्हें मारने का नहीं सोचा था." यह कहना है 55 साल के ओम प्रकाश का, जिनके बेटे विनय दहिया को गुरुवार के दिन क़रीब छह-सात लोगों ने कथित तौर पर गोलियों से भून डाला. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के अनुसार, दिल्ली के द्वारका इलाक़े में 23 साल के विनय को चार गोलियां लगी थीं. कुछ गोलियां पेट के पास लगी थीं और कुछ छाती के पास. उनकी पत्नी किरन भी इस दौरान घायल हुई हैं. पुलिस के हवाले से अख़बार ने लिखा है कि किरन को एक गोली गले के पास लगी है और उनकी हालत गंभीर है. हमले के तुरंत बाद विनय और उनकी पत्नी को पास के वेंकटेश्वर अस्पताल ले जाया गया जहां विनय को मृत घोषित कर दिया गया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. वहीं हमले के दौरान किरन ने छत से भागने की कोशिश की थी लेकिन एक गोली उन्हें भी लगी है और अभी उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आशंका जताई है कि यह ऑनर किलिंग का मामला हो सकता है. किरन और विनय ने बीते साल अपने-अपने परिवार की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ जाकर भागकर शादी की थी.More Related News