ऑडी की नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट ग्रैंडस्फीयर एक चार्ज में चलती है 750 किमी
NDTV India
ऑडी ने नई ग्रैंडस्फीयर कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है जो कंपनी को एक विद्युतीकृत भविष्य की ओर धकेलती है.
इस साल की शुरुआत में ऑडी स्काईस्फीयर के दिखाए जाने के बाद, जर्मनी की ऑटो कंपनी ने अब दुनिया के लिए नई ग्रैंडस्फीयर कॉन्सेप्ट पर से पर्दा हटाया है जिसे विद्युतीकृत भविष्य की ओर कंपनी के एक बढ़ा कदम के रूप में देखा जा रहा है. इस महीने के अंत में म्यूनिक में होने वाले IAA ऑटो शो से कुछ दिन पहले नई ऑडी ग्रैंडस्फीयर को दिखाया गया है और यह चार दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह से आधुनिक डिजाइन, तकनीक से भरे केबिन और लेवेल 4 ऑटोनॉमी के साथ आई है. ऑडी ग्रैंडस्फीयर को "सड़क के लिए निजी जेट" कह रही है. लेवल 4 ऑटोनॉमस ड्राइविंग ऑडी ग्रैंडस्फीयर पर अधिक केबिन स्पेस दे पाती है. स्टीयरिंग व्हील और पेडल स्पेस कम होने के कारण मॉडल को एक विशाल लाउंज-स्टाइल केबिन मिला है. वहीं, चालक कार चलाने के बडाए पर अन्य कार्य करने के लिए स्वतंत्र रहता है.More Related News