'ऐतराज 2' में नहीं होंगे अक्षय कुमार-प्रियंका चोपड़ा? सुभाष घई ने शेयर की फिल्म की दिलचस्प डिटेल्स
AajTak
2004 में आई अक्षय कुमार, करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा स्टारर 'ऐतराज' एक बड़ी चर्चित फिल्म थी. अब 'ऐतराज' के प्रोड्यूसर सुभाष घी ने कन्फर्म किया है कि वो इस फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने एक और अपडेट शेयर किया जो शायद जनता को पसंद ना आए.
पिछले साल 'गदर 2' के हिट होने के बाद, बॉलीवुड की तमाम कामयाब फिल्मों के सीक्वल बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. इस रेस में जहां 2000s की कई बड़ी हिट्स के नाम हैं, वहीं अक्षय कुमार की एक सुपरहिट फिल्म का भी अब सीक्वल बनने जा रहा है.
2004 में आई अक्षय कुमार, करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा स्टारर 'ऐतराज' एक बड़ी चर्चित फिल्म थी. अब 'ऐतराज' के प्रोड्यूसर सुभाष घी ने कन्फर्म किया है कि वो इस फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने एक और अपडेट शेयर किया जो शायद जनता को पसंद ना आए.
'ऐतराज 2' में नहीं होंगे अक्षय-प्रियंका? गोवा में, 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में डीएनए के साथ बात करते हुए सुभाष घई ने 'ऐतराज' का सीक्वल कन्फर्म किया. उन्होंने ये भी कहा कि सीक्वल में प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार या करीना कपूर नहीं होंगे. इसके पीछे की वजह बताते हुए सुभाष ने कहा कि 'ऐतराज' की रिलीज को 20 साल से ज्यादा वक्त हो चुका है और अब उन्हें नए जेनरेशन के एक्टर्स के साथ सीक्वल बनाना होगा.
सुभाष ने कहा, 'ऐतराज को बने 20 साल हो गए, तो हमें आज के कन्टेम्परेरी आर्टिस्ट, नई जेनरेशन के एक्टर्स के साथ बनानी पड़ेगी.' सुभाष घई ने ये भी कन्फर्म किया कि उनका प्रोडक्शन हाउस 'खलनायक 2' पर भी काम कर रहा है. उन्होंने कहा, 'अभी 3-4 महीने में जैसे स्टोरी और कास्ट लॉक हो जाएगी, हम पूरी पक्की अनाउंसमेंट कर देंगे.'
इस डायरेक्टर को मिला है 'ऐतराज 2' का जिम्मा 2004 में सुभाष घई ने 'ऐतराज' को प्रोड्यूस किया था और फिल्म के डायरेक्टर अब्बास-मस्तान थे. मगर 'ऐतराज 2' के लिए सुभाष, अमित राय को लेकर आए हैं जिन्होंने 'OMG 2' डायरेक्ट की है.
उन्होंने कहा, 'मैंने अमित राय से एक शानदार स्क्रिप्ट सुनी है, जिसे अभी 'ऐतराज 2' के रूप में लिखा जा रहा है. हमें अलग-अलग स्टूडियोज से कॉल्स आ रहे हैं कि वो फिल्म बनाने में इंटरेस्टेड हैं. और मुझे ये कहना ही पड़ेगा कि कि अमित ने इस वक्त फिर से एक बढ़िया स्क्रिप्ट बनाई है. मुझे ये बहुत पसंद आई है.'
यामी गौतम ने अपने करियर की सफलता का श्रेय अपने काम को दिया और कहा की जब निर्माता उन पर भरोसा करते हैं और फिल्में चली जाती हैं, तो दर्शक भी उनको सराहते हैं. उन्होंने विशेष रूप से फिल्म 'ओ माय गॉड 2' का जिक्र किया, जो कि आयाम में अलग और अद्वितीय थी, लेकिन फिर भी इसने अच्छा प्रदर्शन किया. यामी ने संजीदगी से यह बात रखी की एक अच्छी फ़िल्म की सराहना होती है और इसलिए खुद पर विश्वास रखना और जोखिम उठाना अत्यंत आवश्यक है.