एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीनः डेनमार्क ने लोगों को ये वैक्सीन देना क्यों बंद किया?
BBC
डेनमार्क यूरोप का पहला देश बन गया है जिसने ऑक्सफ़र्ड एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन का इस्तेमाल पूरी तरह रोक दिया है.
डेनमार्क ने ऑक्सफ़र्ड-एस्ट्राज़ेनेका की कोविड वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. डेनमार्क ऐसा करने वाला पहला यूरोपीय देश बन गया है. ये रोक वैक्सीन की वजह से कुछ लोगों में ख़ून के थक्के जमने की शिकायत के बाद लगाई गई है. हालांकि इस तरह के मामले दुर्लभ ही हैं. इस क़दम से डेनमार्क के टीकाकरण कार्यक्रम में कई सप्ताह की देरी आ जाएगी. यूरोप में दवाओं पर नज़र रखने वाली संस्था यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने बीते सप्ताह कहा था कि ख़ून के थक्के जमने का संबंध वैक्सीन से हो सकता है. हालांकि संस्था ने कहा था कि इसकी तुलना में कोविड-19 से मौत का ख़तरा कहीं ज़्यादा बड़ा है. यूरोप के कई देश पहले भी इस वैक्सीन के इस्तेमाल को कुछ समय के लिए रोक चुके हैं.More Related News