एमा राडुकानू की यूएस ओपन में जीत पर चीन में जश्न क्यों
BBC
एमा राडुकानू ने यूएस ओपन का ख़िताब जीतकर इतिहास रच दिया है और इस जीत पर ब्रिटेन के अलावा चीन में भी जश्न मन रहा है.
यूएस ओपन का ख़िताब जीतकर इतिहास रचने वाली ब्रिटिश टेनिस स्टार एमा राडुकानू की जीत पर चीन में सोशल मीडिया पर जश्न मनाया जा रहा है और इसकी वजह उनका चीन से संबंध होना है. कनाडा में पैदा हुईं राडुकानू के पिता रोमानिया और मां चीन से हैं. दो वर्ष की आयु में वो लंदन आ गई थीं. चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर 10 साल की राडुकानू को कई लोग 'डोंगबे गर्ल' नाम से बुला रहे हैं. यह शब्द उनकी मां के पैतृक घर के लिए इस्तेमाल हो रहा है. इसके अलावा उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो चीनी मेंडरिन भाषा में अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा कर रही हैं. वीबो पर एक यूज़र ने कमेंट किया, "वो एक डोंगबे (उत्तर-पूर्वी चीन) गर्ल की तरह बोल रही हैं. कितना शानदार है."More Related News