एमजी मोटर इंडिया एडवांस कार तकनीक में देगी ड्राइवरों को प्रशिक्षण
NDTV India
कंपनी के सारथी कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रियों को एमजी कारों में आई तकनीकों और नए फीचर्स से परिचित कराना है.
एमजी मोटर इंडिया ने अपने ग्राहकों के चालकों के कौशल को बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल, सारथी कार्यक्रम की घोषणा की है. कार निर्माता ने प्रमाणन के लिए ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (ASDC) के साथ साझेदारी की है. सारथी कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रियों को एमजी कारों में आई नई तकनीकों और हाई-टेक फीचर्स से परिचित कराना है. ग्राहक प्रशिक्षण के लिए एमजी वेबसाइट पर अपने चालक को साइन अप कर सकते हैं, जो कि निःशुल्क है. कार निर्माता अगले 2 महीनों में लगभग 1000 चालक और मार्च 2022 तक 10,000 लोगों को प्रशिक्षण देगी.
More Related News