एबीपी न्यूज के Operation Whatsapp पर बोले Nawab Maklik- डरेंगे तो शहर में चलता रहेगा उगाही का धंधा
ABP News
ABP News Operation Whatsapp: एबीपी न्यूज के खुलासे पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा, डराने से आप डरेंगे तो इस शहर में इसी तरह उगाही का काम चलता रहेगा.
Cruise Drugs Case: क्रूज ड्रग्स केस को लेकर लगातार हो रहे खुलासे ने पूरे देश में तहलका मचाया हुआ है. ड्रग्स कांड के आरोपों की वजह से बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को जेल की हवा खानी पड़ी और NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे खुद भी सवालों के कठघरे में पहुंच गए. ड्रग्स कांड को लेकर आज एबीपी न्यूज़ ने कई बड़े खुलासे किए हैं. एबीपी न्यूज़ के पास चार ऐसे सबूत हैं, जिनसे साबित होता है कि इस केस में वसूली के लिए साजिश रची गई थी.
इस मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा, 13 लोगों को चिह्नित किया गया. 3 तारीख की रात में डीजी प्रधान साहब ने मीडिया के सामने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार मिड सी में ऑपरेशन किया गया. क्रूज पर छापेमारी हुई, 15 दिन से हम तैयारी कर रहे थे और इस तरह की बातें कही गईं. सारे देश में इसको लेकर खबरें चलने लगीं.