एप्पल मैप्स के ड्राइविंग और नेविगेशन फीचर हुए बेहतर
NDTV India
WWDC में Apple मैप्स को एक मामूली अपडेट मिला है जिसमें अब नई रूटिंग सुविधाएँ और कई और शहरों में 3D दृश्य का विस्तार शामिल है.
WWDC 2022 में एप्पल मैप्स को भी छोटा अपडेट मिला है. कंपनी ने घोषणा की कि उसकी मैपिंग सेवा जल्द ही मल्टी-स्टॉप ट्रिप का समर्थन करेगी और ग्राहक ऐप के मैक मॉडल पर अपने मार्ग की योजना बनाकर इसे अपने iPhone पर भेज सकेंगे. ऐप्पल ने यह भी घोषणा की है कि मैप्स ऐप को 3 डी व्यू देने वाले कई शहरों में नया लुक मिलेगा. कंपनी ने खुलासा किया है कि मल्टी स्टॉप रूटिंग से आप पहले से 15 स्टॉप तक की योजना बना सकते हैं. सिरी की मदद से आप रास्ते में स्टॉप आसानी से जोड़ सकते हैं.
More Related News