एक Dunki Flight, 303 इंडियन पैसेंजर और फ्रांस एयरपोर्ट पर घेराव... 100 घंटे बाद ऐसे हुई विदेश जाने का जुगाड़ किए लोगों की वतन वापसी
AajTak
फ्रांस की राजधानी पेरिस के पास एक एयरपोर्ट पर जो फ्लाइट चार दिन से फंसी थी, वो मंगलवार सुबह मुंबई पहुंच गई है. इस फ्लाइट में कुल 276 यात्री आए हैं. बाकी 25 यात्रियों ने फ्रांस की नागरिकता के लिए आवेदन किया है. वे वहीं रुक गए हैं. इसके अलावा दो नाबालिग यात्री इस पूरे मामले में सरकारी गवाह बन गए हैं. इस फ्लाइट को 'मानव तस्करी' के आरोप में रोका गया था. गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात के दुबई से 303 यात्रियों को लेकर उड़ान निकारागुआ (मध्य अमेरिका) जा रही थी.
फ्रांस में चार दिन से फंसी 'डंकी फ्लाइट' भारत में लैंड कर गई है. पेरिस में इस फ्लाइट को मानव तस्करी के आरोप में रोका गया था. जब यह विमान मंगलवार सुबह मुंबई में उतरा तो उसमें 276 पैसेंजर सवार थे. इनमें से ज्यादातर भारतीय नागरिक हैं. इस फ्लाइट में 303 पैसेंजर सफर कर रहे थे. फ्रांस के अधिकारियों का कहना है कि दो नाबालिगों समेत 25 लोगों ने शरण लेने की इच्छा जताई थी, इसलिए वे लोग फ्रांस में ही हैं. दो नाबालिगों को जज के सामने पेश किया गया और उन्हें गवाह बनाकर रिहा कर दिया गया. फ्लाइट में सवार पैसेंजर के लिए 100 घंटे बेहद उथल-पुथल भरे रहे हैं. सरकार से लेकर तमाम एजेंसियां एक्टिव हुईं और किसी तरह पैसेंजर की वतन वापसी हो सकी है.
दरअसल, गुरुवार को रोमानिया स्थित लीजेंड एयरलाइंस का विमान दुबई से निकारागुआ जा रहा था. इस फ्लाइट में कुल 303 भारतीय नागरिक सफर कर रहे थे. इनमें करीब 11 नाबालिग भी शामिल थे. जब यह फ्लाइट फ्यूल भरवाने के लिए फ्रांस की राजधानी पैरिस से 150 किमी दूर छोटे से एयरपोर्ट वैट्री पर लैंड हुई तो वहां इसे रोक दिया गया. फ्रांस के अधिकारियों ने यात्रा की स्थितियों और उद्देश्य की न्यायिक जांच शुरू कर दी. इसमें संगठित अपराध में विशेषज्ञता रखने वाली एक टीम को संदिग्ध मानव तस्करी की जांच करने के निर्देश दे दिए गए. इस मामले को आव्रजन कानूनों के उल्लंघन के दायरे में भी रखा गया.
'पैसेंजर और क्रू मेंबर्स को पूछताछ के बाद जाने दिया'
करीब 100 घंटे की जांच और पैसेंजर से पूछताछ के बाद फ्रांस के अधिकारियों ने विमान को रवाना करने के लिए हरी झंडी दे दी. यानी गुरुवार से रविवार तक चार दिन यह फ्लाइट फ्रांस में खड़ी रही. घटना के बाद एयरलाइंस की वकील लिलियाना बकायोको ने कहा था कि एयरबस A340 के चालक दल के सभी सदस्यों को पूछताछ के बाद उन्हें जाने की अनुमति दे दी गई. उन्होंने इससे पहले कहा था कि अगर अभियोजकों ने एयरलाइंस के खिलाफ आरोप दायर किए तो वह भी मुकदमा दायर करेंगे.
'दूतावास ने एजेंसियों का जताया धन्यवाद'
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.