एक सैन्य अभियान में मारा गया ISIS का सरगना अल सहरावी; फ्रांस ने इसे बताया बड़ी जीत
Zee News
मैक्रों के ऑफिस के मुताबिक, अल-सहरावी ने ही फ्रांस के छह सहायता कर्मियों और नाइजर के उनके साथियों का कत्ल करने के लिए पिछले साल आदेश दिए थे.
पेरिसः फ्रांस ने ग्रेटर सहारा में इस्लामिक स्टेट के सरगना अदन अबू वालिद-अल-सहरावी को मार गिराया है. फ्रांस के अफसरों ने जुमेरात को बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने देर रात अदन अबू वालिद-अल-सहरावी के मारे जाने की घोषणा की थी. मैक्रों के ऑफिस के मुताबिक, अल-सहरावी ने ही फ्रांस के छह सहायता कर्मियों और नाइजर के उनके साथियों का कत्ल करने के लिए पिछले साल आदेश दिए थे. उसका संगठन 2017 में हुए उस हमले में भी शामिल था, जिसमें अमेरिका और नाइजर सेना के कर्मी मारे गए थे.
इस्लामिक स्टेट समूह माली और नाइजर के बीच सीमा पर सक्रिय है फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने गुरुवार को ‘आरएफआई रेडियो’ को बताया कि वह ‘‘कुछ हफ्ते पहले’’ फ्रांस के बरखाने सैन्य अभियान में मारा गया था, लेकिन अधिकारी घोषणा करने से पहले उसकी पहचान को लेकर पूरी तरह मुतमईन होना चाहते थे. उन्होंने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी कि अल-सहरावी किस मुहिम में या कहां मारा गया. इस्लामिक स्टेट समूह माली और नाइजर के बीच सीमा पर सक्रिय है. फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां-इव लि द्रियां ने ‘फ्रांस-इंफो रेडियो’ से कहा कि नरसंहार और आतंकवाद की जड़ वही था.