एक मुकाबले में जम्मू-कश्मीर के 10 वर्षीय छात्र अलीम ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 9.26 सेकेंड में हल किए इतने सवाल
Zee News
होनहार अलीम जम्मू -कश्मीर का पहला छात्र है, जिसने यह मुकाम हासिल किया है. अलीम तैराकी में स्वर्ण पदक विजेता हैं और अपनी क्लास टीम का फुटबॉल कप्तान भी.
श्रीनगरः एक ऑनलाइन मुकाबले में यहां के 10 वर्षीय छात्र अलीम ने सिर्फ नौ 9 मिनट 26 सेकेंड में विश्व के 195 देशों के राष्ट्रध्वज, राजधानियों के नाम और उन देशों के मुद्रा का पहचान कर विश्व रिकाॅर्ड बनाया है. होनहार अलीम जम्मू -कश्मीर का पहला छात्र है, जिसने यह मुकाम हासिल किया है. अलीम तैराकी में स्वर्ण पदक विजेता हैं और अपनी क्लास टीम का फुटबॉल कप्तान भी हैं. इसके अलावा उन्हें शतरंज, कैरम, स्कीइंग और रोबोटिक्स में भी दिलचस्पी रखते हैं. मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रहता है अलीम अलीम ने जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसके पास कई मुल्कों की करंसीज और सिक्के रखे हैं. उन्हें सिक्के और करंसीज जमा करने का शौक है. बचपन में उनके मामा हिलाल शोरा उन्हें मुखतलिफ मुल्कों की मुद्राएं और सिक्के देकर उनका इसके पति लगाव और शौक पैदा कर दिया था. अलीम का कहना है कि उसने कभी भी मोबाइल फोन या सोशल मीडिया का उपयोग नहीं किया है. दस वर्षीय छात्र अलीम फिलहाल एक किताब लिख रहे हैं जो इस साल के आखिर तक प्रकाशित हो जाएगी.More Related News