'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ
BBC
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद यूक्रेन के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. लड़ाई रोकने की अपील की जा रही है. इस बीच 11वें दिन क्या-क्या हुआ, आइए जानते हैं.
यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 12वां दिन है. राजधानी कीएव के उत्तर-पश्चिम के शहरों में लगातार बमबारी जारी है और रूसी सेना कीएव में दाख़िल होने की कोशिश कर रही है.
बूचा, होस्तोमेल और इरपिन में रूसी बलों के साथ भीषण संघर्ष जारी है. स्थानीय लोगों की मानें तो यहां एक मिनट ऐसा नहीं गुज़र रहा, जब धमाका न हुआ हो.
इरपिन से भागने की कोशिश करते हुए एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. ये परिवार जिस पुल से होकर गुज़र रहा था, रूस का मोर्टार उसी पर जा गिरा.
यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री ने कहा है कि रूस अब नागरिकों को निशाना बना रहा है, वो अस्पतालों, स्कूलों पर हमले कर रहा है.
उप प्रधानमंत्री ओल्हा स्टेफ़नीशिना ने बीबीसी से कहा कि यूक्रेनी सेना की ओर से कड़े प्रतिरोध के बाद, रूस ने नागरिकों के ख़िलाफ़ कई अभियान चलाए हैं.