एंजेला मर्केल की पार्टी जर्मनी के चुनाव में हारी, विपक्षी दल ने किया बहुमत का दावा
NDTV India
Angela Merkel जर्मनी के आम चुनाव में एंजेला मर्केल की कंजरेवेटिव पार्टी मामूली सीटों अंतर से चुनाव हार गई है. एंजेला मर्केल ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो इस बार चांसलर पद पर नहीं रहेंगी. माना जा रहा है कि मतदाताओं पर इसका काफी असर पड़ा.
जर्मनी के आम चुनाव मेंएंजेला मर्केल (Angela Merkel )की कंजरेवेटिव पार्टी मामूली सीटों अंतर से चुनाव हार गई है. एंजेला मर्केल ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो इस बार चांसलर पद पर नहीं रहेंगी. माना जा रहा है कि मतदाताओं पर इसका काफी असर पड़ा. आम चुनाव के नतीजों के मुताबिक, जर्मनी में सोशल डेमोक्रेट्स ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. इससे पहले 16 सालों तक जर्मनी में कंजरवेटिव पार्टीका शासन रहा है. मर्केल के शासन में जर्मनी यूरोप का सबसे तेज आर्थिक प्रगति करने वाला देश बना है. जर्मनी को इसीलिए यूरोप का ग्रोथ इंजन कहा जाता है.