ऋषभ पंत के बचाव में उतरे सौरव गांगुली, कहा- हर वक्त मास्क लगाना मुमकिन नहीं
ABP News
IND Vs ENG: इंग्लैंड में यूरो कप का मैच देखते हुए मास्क नहीं लगाने की वजह से पंत की आलोचना हो रही है. लेकिन सौरव गांगुली ने अपने स्टार खिलाड़ी का बचाव किया है.
IND Vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. ऋषभ पंत को बिना मास्क के यूरो कप का मैच देखने के लिए आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है. लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत का बचाव किया है. गांगुली का कहना है कि हर वक्त मास्क पहन पाना मुमकिन नहीं है. सौरव गांगुली ने ब्रिटेन में स्वास्थ्य संबंधित प्रोटोकॉल में मिली राहत के बारे में भी बात की है. गांगुली ने साथ ही तर्क दिया कि दर्शकों को भी यूरो 2020 चैम्पियनशिप और विम्बलडन चैम्पियनशिप के दौरान स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दे दी गयी थी. विकेटकीपर पंत के अलावा थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद गरानी भी कोविड-19 पॉजिटिव आये हैं और ये दोनों लंदन में क्वारंटीन हैं. तीन अन्य अभिमन्यु ईश्वरन, रिद्धिमान साहा और गेंदबाजी कोच भरत अरूण भी क्वारंटीन हैं.More Related News