उसके डर पर हंसी आती है : पेगासस विवाद पर राहुल गांधी का वार
NDTV India
वहीं इस पूरे मामले पर गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को ट्वीट करके कहा था कि विघटनकारी और अवरोधक शक्तियां अपने षड्यंत्रों से भारत की विकास यात्रा को नहीं रोक पाएंगी.
पेगासस विवाद को लेकर संसद में और बाहर दोनों जगह विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है. वहीं सरकार भी इस मामले पर अपना पक्ष रख रही है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि उसके डर पर हंसी आती है. वहीं इस पूरे मामले पर गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को ट्वीट करके कहा था कि विघटनकारी और अवरोधक शक्तियां अपने षड्यंत्रों से भारत की विकास यात्रा को नहीं रोक पाएंगी. मॉनसून सत्र देश में विकास के नए मापदंड स्थापित करेगा. यह आरोप लगाते हुए कि रिपोर्ट संसद में व्यवधान पैदा करने के लिए थी, उन्होंने एक फ्रेज भी इस्तेमाल किया जिसका उनके आलोचक अक्सर उन्हें निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं: "आप क्रोनोलॉजी समझिए''. उन्होंने कहा, इस वाक्य को अक्सर लोग हल्के-फुल्के अंदाज में मेरे साथ जोड़ते रहे हैं, लेकिन आज मैं गंभीरता से कहना चाहता हूं- इस तथाकथित रिपोर्ट के लीक होने का समय और फिर संसद में ये व्यवधान...आप क्रोनोलोजी समझिये!More Related News