'उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे' ...सुशील मोदी के दावे को नीतीश कुमार ने बताया बकवास
Zee News
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के उस दावे को ‘बकवास और फर्जी’ करार दिया कि वह (नीतीश) भारत का उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे. पटना में बृहस्पतिवार को पत्रकारों ने नीतीश से इस संबंध में सवाल किया था.
नई दिल्लीः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के उस दावे को ‘बकवास और फर्जी’ करार दिया कि वह (नीतीश) भारत का उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे. पटना में बृहस्पतिवार को पत्रकारों ने नीतीश से इस संबंध में सवाल किया था.
राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार को दिया था समर्थन उनसे पूछा गया कि क्या उपराष्ट्रपति नहीं बनाए जाने के कारण उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) छोड़ा. इस पर नीतीश कुमार ने कहा, ‘हमारे उपराष्ट्रपति बनने की इच्छा वाली बात बकवास है. हमारी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी.’ उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव में हमारी पार्टी ने पूरी तरह से राजग उम्मीदवार को समर्थन दिया था. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव के बाद ही हमने पार्टी की बैठक की.’