उन्नाव बलात्कार मामलाः अदालत ने दुर्घटना मामले में सीबीआई के जांच परिणाम को बरक़रार रखा
The Wire
जुलाई 2019 में भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मुलाकात करने जा रही थीं. इसी दौरान उनकी कार और एक ट्रक की टक्कर हो गई थी, जिसमें उनकी दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी. हादसे के बाद सेंगर के ख़िलाफ़ साज़िश रचने का केस दर्ज किया था. सीबीआई ने कहा था कि नामज़द लोगों के ख़िलाफ़ आपराधिक षड्यंत्र रचने से संबंधित कोई सबूत नहीं मिले हैं.
नई दिल्लीः दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच के उस परिणाम को बरकरार रखा है, जिसमें सीबीआई ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता और उनके परिवार की 2019 में हुई दुर्घटना में किसी तरह की साजिश से इनकार किया है. दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने सीबीआई द्वारा की गई जांच को बरकरार रखा है. जुलाई 2019 में भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती, चाची, मौसी और अपने वकील के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा महेश सिंह से मुलाकात करने जा रही थी. रास्ते में रायबरेली के गुरुबख्शगंज क्षेत्र में उनकी कार और एक ट्रक के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में टक्कर हो गई थी. इस हादसे में युवती की मौसी ने स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया था. वहीं, उनकी चाची को लखनऊ स्थित एक ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था.More Related News