उन्नाव की घटना से सबक, दंगों के हालात से निपटने लिये इटावा में हुआ पुलिस का मॉक ड्रिल
ABP News
यूपी के इटावा में दंगों के दौरान भीड़ को नियंत्रित करना और पुलिस कर्मियों को स्वयं को सुरक्षित रखने के लिये शुक्रवार को मॉक ड्रिल किया गया.
इटावा: उन्नाव जिले में हादसे में दो युवकों की मौत के बाद उपद्रव कर रहे लोगों से निपटने पुलिस बिना सुरक्षा संसाधनों के खाली हाथ पहुंच गए. जिसमें यूपी की उन्नाव पुलिस सिर पर हेलमेट के बजाय स्टूल, हाथों में क्रेट और लकड़ी की टोकरी से अपना बचाव करती नजर आई. इसके बाद अफसरों और पुलिस कर्मियों को भागकर खुद की जान बचानी पड़ी. तीन घंटे तक चले बवाल, पथराव और तोडफ़ोड़ में दारोगा समेत 18 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इस घटना के बाद इटावा पुलिस ने ऐसे हालात से निपटने के लिए कमर कसी. पुलिस लाइन में किया गया मॉक ड्रिलMore Related News