उदयनिधि के बाद अब RJD नेता ने सनातन धर्म को लेकर दिया विवादित बयान, संतों पर साधा निशाना
AajTak
सनातन धर्म पर छिड़े विवाद के बीच वरिष्ठ राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व के पैरोकार ये संत हैं जो सिर काटने की बात कर रहे हैं? साथ ही RJD नेता ने सवाल खड़े किए कि सनातन धर्म में दलितों का क्या स्थान है, मैं पूछना चाहता हूं? सनातन धर्म में दलितों पर अत्याचार होता है.
तमिलनाडु सरकार में मंत्री और DMK के नेता उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर सियासत गरमाई हुई है. DMK नेता के बयान के बाद अब RJD नेता ने सनातन धर्म को लेकर बयान दिया है. सनातन धर्म पर छिड़े विवाद के बीच वरिष्ठ राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व के पैरोकार ये संत हैं जो सिर काटने की बात कर रहे हैं?
साथ ही RJD नेता ने सवाल खड़े किए कि सनातन धर्म में दलितों का क्या स्थान है, मैं पूछना चाहता हूं? सनातन धर्म में दलितों पर अत्याचार होता है. सनातन धर्म में पिछड़ों की क्या स्थिति है? उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए सनातन धर्म में कहा गया है कि ये नर्क का द्वार है. महिलाओं के खिलाफ शिक्षा दी जाती है. जो इतना सनातन-सनातन का हल्ला कर रहे हैं, उनको सनातन धर्म के बारे में पता भी है या नहीं मुझे इस पर संशय है.
उदयनिधि ने क्या बयान दिया?
दरअसल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर ऐसा बयान दिया, जिससे चेन्नई से लेकर दिल्ली तक बवाल मचा हुआ है. बीते शनिवार को उन्होंने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि यह धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है.
सनातन को खत्म करने की कही बात
उदयनिधि ने कहा कि सनातन धर्म मच्छर से फैलने वाले डेंगू और मलेरिया की तरह है और इसे खत्म करना होगा. उदयनिधि ने अपने बयान में सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की. उन्होंने कहा कि सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि इसे समाप्त ही कर देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते. हमें इसे मिटाना है. इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है.
हिंदी साहित्य के विमर्श के दौरान आने वाले संकट और चुनौतियों को समझने और जानने की कोशिश की जाती है. हिंदी साहित्य में बड़े मामले, संकट और चुनने वाली चुनौतियाँ इन विमर्शों में निकली हैं. महत्वपूर्ण विचारकों और बुद्धिजीवियों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं. हिंदी साहित्यकार चन्द्रकला त्रिपाठी ने कहा कि आज का विकास संवेदन की कमी से ज्यादा नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति प्रेम के लिए वस्तुओं की तरफ झूक रहा है, लेकिन व्यक्ति के प्रति संवेदना दिखाता कम है. त्रिपाठी ने साहित्यकारों के सामने मौजूद बड़े संकट की चर्चा की. ये सभी महत्वपूर्ण छोटी-बड़ी बातों का केंद्र बनती हैं जो हमें सोचने पर मजबूर करती हैं.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.