उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप; त्रिपुरा में अचानक आई बाढ़ से अनेक लोग बेघर हुए
NDTV India
मौसम विज्ञान कार्यालय ने कहा कि पालम वेधशाला में 26 मिमी बारिश, लोधी रोड में 2.5 मिमी और सफदरजंग में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. आईएमडी ने कहा कि शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान है. अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
उत्तर भारत के कई राज्य शुक्रवार को लू की चपेट में रहे, हालांकि हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने दिल्ली में लोगों को कुछ राहत दी, जबकि त्रिपुरा के दो जिलों में अचानक आई बाढ़ के कारण 2,000 से अधिक लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया. पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में पिछले 48 घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है और राज्य में बिजली तथा सड़क के बुनियादी ढांचे के अलावा फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी को कुछ राहत मिली, लेकिन पंजाब और हरियाणा में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राजस्थान के चुरू में 43.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि हरियाणा के गुड़गांव में अधिकतम तापामन 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आता है.More Related News