उत्तर प्रदेश: 53 जिलों में हो रहा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव, ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर निगरानी
NDTV India
इससे पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये थे. इनमें इटावा जिले को छोड़कर 21 निर्वाचित अध्यक्ष सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हैं. इटावा में समाजवादी पार्टी को जीत मिली है.
उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में आज (शनिवार, 3 जुलाई) जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है. इसके मद्देनजर सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बागपत में तो कलक्ट्रेट के चारों तरफ सुरक्षा का चक्रव्यूह रचा गया है. वहां ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे को वन-वे कर दिया है.More Related News