उत्तर प्रदेशः अधिकारियों के साथ बैठक में दलित ग्राम प्रधान को कुर्सी से खींचा, एफआईआर दर्ज
The Wire
घटना महोबा की है, जहां हाल ही में ग्राम प्रधान बनीं एक दलित महिला ने आरोप लगाया है कि गांव के पंचायत भवन में ज़िले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उन्हें कुर्सी से उतरने को कहते हुए जातिसूचक टिप्पणियां भी की गईं.
लखनऊः उत्तर प्रदेश के महोबा में हाल ही में ग्राम प्रधान बनीं एक दलित महिला का आरोप है कि जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत भवन में वर्चुअल बैठक के दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उनका आरोप है कि कुछ लोगों ने उन्हें जबरन कुर्सी से नीचे उतार दिया, गलत तरीके से उनको छुआ और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के पति की शिकायत के आधार पर चार लोगों और छह अज्ञात शख्स के खिलाफ महिला का शील भंग करने के इरादे से उत्पीड़न, आपराधिक धमकी और भारतीय दंड संहिता की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.More Related News