उत्तराखंड में भारी बारिश, बहते-बहते हर की पौड़ी में पहुंची कार
The Quint
Uttarakhand Rain and Flood: भारी बारिश से उत्तराखंड से आए जनसैलाब से मची अफरा-तफरी, घरों में घुसा पानी. Due to heavy rains, there was chaos due to the influx of people from Uttarakhand, water entered the houses
उत्तराखंड (Uttrakhand) में बारिश का कहर जारी है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, हरिद्वार में आज हुई तेज बारिश के कारण सूखी नदी ने रौद्र रूप ले लिया. देखते ही देखते नदी का पानी कार को बहा कर ले गया ओर कार हारकी पौड़ी के नजदीक घाट तक पहुंच गई.उत्तराखंड में घनघोर आफत बरस रही है, पानी का ऐसा प्रहार है जैसे सड़को पर दरिया बह रही हो और सड़के नदी में तब्दील हो गई हैं. राज्य की राजधानी के कई इलाकों में पानी घरों में घुस गया है. चारों ओर अफरा तफरी मची हुई है.सूखी नदी के पास जगह खाली होने की वजह से कई लोग नदी के पास ही अपनी कार खड़ी कर देते थे. लेकिन आज अचानक आई बारिश के कारण सूखी नदी में पानी भर आया और कार पानी में बह गई.(फोटो- द क्विंट)ADVERTISEMENTवहीं देहरादून में भी भारी वर्षा हो रही है, जिस वजह से से सैलाब की हालत बनी हुई है. देहरादून के IT पार्क में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए SDRF की टीम को बुलाया गया है. SDRF के जवान लोगों को बाहर निकालने के काम में लगे हुए हैं.(फोटो- द क्विंट)ADVERTISEMENTदूसरी तरफ सेलाकुई में पानी में दो लोग फंस गए थे. पुलिस ने सूझबूझ से रस्सी के जरिए दो लोगों की जान बचाई. (फोटो- द क्विंट)ADVERTISEMENT(फोटो- द क्विंट)देहरादून के विजय कलोनी के पथरिया पीर में आयी बरसात से घरों में पानी घुस गया है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News