उत्तराखंड में आप: युवाओं को रोजगार मिलने तक हर माह दिया जाएगा इतने हजार का बेराजगारी भत्ता
Zee News
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक संवाददाता सम्मेलन को खिताब करते हुए केजरीवाल ने प्रदेश में बेरोजगारों के लिए छह बड़ी घोषणाएं की.
देहरादूनः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इतवार को कहा कि ’पलायन प्रदेश’ बन चुके उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद हर बेरोजगार को रोजगार दिया जाएगा और रोजगार मिलने तक हर परिवार के एक युवा को 5000 रू महीना दिया जाएगा. नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक संवाददाता सम्मेलन को खिताब करते हुए केजरीवाल ने प्रदेश में बेरोजगारों के लिए छह बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर बेरोजगार युवा के लिए रोजगार मुहैया कराया जाएगा और जब तक रोजगार नहीं मिलता, तब तक हर परिवार के एक युवा को 5000 रू महीना ’बेरोजगारी भत्ता’ दिया जाएगा.
उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए आरक्षित रहेंगी 80 फीसदी नौकरी केजरीवाल ने कहा कि सरकारी और निजी क्षेत्र की नौकरियों में से 80 फीसदी उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए आरक्षित रहेंगी. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के छह माह के भीतर एक लाख सरकारी नौकरियां तैयार की जाएंगी. इनमें से लगभग 50 से 60 हजार रिक्तियां सरकार में हैं जबकि बाकी आने वाले दिनों में अस्पताल, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और सड़कों के जरिए नौकरियों का सृजन किया जायेगा. आप नेता ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी जॉब पोर्टल बनाया जाएगा जिसमें नौकरी देने वाले और नौकरी लेने वाले लोग आपस में मिल सकेंगे. उन्होंने कहा कि हाल में दिल्ली में एक ऐसे ही पोर्टल पर दस लाख नौकरियां आई थीं.