उत्तराखंड: कुंभ में कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े मामले में CM तीरथ सिंह रावत के बचाव में उतरे हरक सिंह रावत
ABP News
हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान निजी लैब द्वारा फर्जी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट बनाने का मामले को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जुबानी जंग जारी है. ऐसे में अब कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने सीएम का बचाव किया है.
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जुबानी जंग में अब कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने सीएम का बचाव किया है. हरक सिंह रावत ने कहा कि, तीरथ सिंह को सीएम बने हुए 3 महीने हुए हैं और अभी उनके कार्यकाल में ऐसा कोई कार्य नहीं हुआ है जिसमें फर्जीवाड़ा हो सके. हरक सिंह रावत ने मामले में बात करते हुए कहा कि, अगर त्रिवेंद्र राज में यह बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है तो इस मामले में जांच चल रही है और जल्द ही जांच में साबित हो जाएगा कि कौन दोषी है. साथ ही हरक सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को बेचारा और साधारण सा विधायक बोलकर चुटकी ली है.More Related News