उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने BJP सरकार पर साधा निशाना, कोरोना के खिलाफ तैयारियों पर उठाए सवाल
ABP News
जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि यूपी सरकार 18 प्लस के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रही है लेकिन सरकार के पास वैक्सीन ही नहीं है. युवा वैक्सीन लगाने के लिये दर-दर भटक रहे हैं. रजिस्ट्रेशन हो नहीं रहा है ऐसे में सरकार किस तरीके से कोरोना की जंग को जीतेगी ये अपने आप में बड़ा सवाल है.
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ तैयारियों में कमी को लेकर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. मसूरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूर्व में कोई तैयारी की ही नहीं थी. राज्य सरकार कोरोना की तैयारियों को अंजाम देने की बजाय कुंभ का आयोजन करने में मस्त रही. वहीं केंद्र सरकार का सारा ध्यान बंगाल चुनाव के लिए रैलियां आयोजित करने पर था. जनता के प्रति जवाबदेही पर भाजपा के द्वारा कोई काम नहीं किया गया. जिससे देश और उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला और सैकड़ों लोगों की जान चली गई. जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा अपने शासन में मात्र घोषणाएं करने में व्यस्त है जबकि धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रहा है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया परंतु उससे निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषणा की गई कि देश के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों में 30 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जायेगा परंतु इसके लिए किसी प्रकार का धन आवंटित नहीं किया गया है. वही राज्य के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड के टेस्ट कराये जाने को लेकर स्वास्थ विभाग के पास पर्याप्त इंतजाम भी नहीं है.More Related News