ईरान के सैनिक और तालिबान सरहद पर क्यों भिड़े?
BBC
हाल के महीनों में ईरान और तालिबान के बीच संबंध बेहतर हुए हैं तो फिर क्यों हुई ये हिंसा? ईरान की समाचार एजेंसी तसनीम के मुताबिक़, ये झड़पें ईरानी सैनिकों और तालिबान के बीच भी हुईं.
ईरान और अफ़ग़ानिस्तान की सीमा पर दोनों देशों के सैन्य बलों के बीच झड़प हुई है. ईरान और अफ़ग़ानिस्तान दोनों ही देशों ने इस बात की पुष्टि की है कि बुधवार को दोनों देशों के बीच सीमा क्षेत्र में झड़प हुई.
हालांकि दोनों ही पक्षों का ये कहना है कि अब स्थिति नियंत्रण में है. इस घटना में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.
ईरान के अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को जो हुआ वो मामूली झड़प है. वहीं अफ़ग़ानिस्तान तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह घटना सीमा पर ग़लतफ़हमी के कारण हुई थी और इसे रोकने के लिए क़दम उठाए गए थे.
सीमा पर झड़प के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें तालिबान को लड़ते हुए देखा जा सकता है.
वहीं ईरान की समाचार एजेंसी तसनीम के मुताबिक़, ये झड़पें ईरानी सैनिकों और तालिबान के बीच भी हुईं.