"इस सरकार ने देखना-सुनना बंद कर दिया", ऑक्सीजन कमी के मुद्दे पर बोले कपिल सिब्बल
NDTV India
जासूसी स्कैंडल के मुद्दे पर कपिल सिब्बल ने कहा, सरकार बताए कि पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल हुआ या नहीं. हुआ तो कितना पैसा दिया गया.संसद सत्र के ठीक एक दिन पहले खुलासे के सवाल पर सिब्बल ने कहा कि बाकी देशों में जहां लिस्ट जारी हुई, वहां भी सदन चल रहा था क्या.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Congress Leader Kapil Sibal) ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Crisis) से मरीजों की मौत के मामले में केंद्र सरकार पर हमला बोला है. सिब्बल ने बुधवार को NDTV से बातचीत में कहा, इस सरकार पर कौन भरोसा कर सकता है. ये न तो इनके डीएनए में है. ये जनता की भावनाओं और अहमियत को समझते ही नहीं. इस सरकार ने देखना और सुनना बंद कर दिया है. सिब्बल ने पेगासस जासूसी स्कैंडल (Pegasus Spy Scandal) और पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह के मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखी.More Related News