इस शहर की सड़कों पर क्यों दिखाई देने लगे हैं घड़ियाल
BBC
ब्राज़ील के एक शहर में सड़कों पर घड़ियाल या अन्य वन्यजीव मिलना आम बात हो गई है जो एक बड़े ख़तरे का संकेत है.
अगर आप घर से कहीं जाने के लिए निकलें हों और रास्ते में आपको घड़ियाल दिख जाए तो... ब्राज़ील के रियो डी जेनेरो में तब लोगों के होश उड़ गए जब उन्हें बस टर्मिनल पर घूमता हुआ एक घड़ियाल दिखा.
29 मार्च को सुबह के 5:40 हो रहे थे, जब शहर के भीड़भाड़ वाले बस टर्मिनल पर पैदल यात्रियों के लिए बने पुल के किनारे लोग भीड़ लगाकर खड़े थे. वो अपने फोन से किसी चीज़ की फोटो या वीडियो ले रहे थे.
तभी एक शख़्स ने चिल्लाया, ''देखो ये जानवर खतरनाक है.'' ये सुनते ही लोग पीछे हटने लगे.
ये जानवर था 2.5 मीटर लंबा घड़ियाल जिसका वज़न करीब 40 किलो होगा. वो यहां से बाहर निकलने के लिए इस पतले से पुल पर ऊपर-नीचे जा रहा था. लोग उसे देखकर चिल्लाए और भागने लगे.
लेकिन, लोगों से ज़्यादा वो खुद डरा हुआ था. बस टर्मिनल पर घड़ियाल का वीडियो तुरंत वायरल हो गए. हाउस कीपिंग असिस्टेंट 24 साल के फर्नांडो किरॉस ने सबसे पहले इसके बारे में ट्वीट किया था, ''मैं बस टर्मिनल के पुल पर पहुंचकर वापस लौट आया क्योंकि वहां पर मुझसे भी बड़ा एक घड़ियाल था.''