इस राज्य में नहीं होगी बकरीद की सार्वजनिक नमाज, कांवड़ यात्रा पर भी लगाई पाबंदी
Zee News
सरकार की जानिब से शुक्रवार को जारी की गई गाइडलाइंस में कहा कि धार्मिक प्रोग्रामों पर यह रोक 17 जुलाई यानी आज ही से लागू हो गई है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का असर एक फिर त्योहारों पर पड़ता नजर आ रहा है. कई राज्यों में कांवड़ यात्रा पर पाबंदी के बाद अब राजस्थान में भी कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है. राजस्थान सरकार ने जुलूस, मेला, शोभायात्रा व अन्य भीड़ जुटने वाले कार्यक्रम पर पूरी सख्ती से रोक लगा दी है. इतना ही नहीं 21 जुलाई को आने वाला मुसलमानों का त्योहार ईद उल अजहा (Eid Ul Adha) के मौके पर सार्वजनिक नमाज पर भी पाबंदी लगा दी है. सरकार की जानिब से शुक्रवार को जारी की गई गाइडलाइंस में कहा कि धार्मिक प्रोग्रामों पर यह रोक 17 जुलाई यानी आज ही से लागू हो गई है. इस रोक के तहत राज्य में लगने वाले मेलों के आयोजन पर भी फ़िलहाल पाबंदी लगा दी गई है. नई गाइडलाइन के मुताबिक, हर धर्म के उन धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी.More Related News