इस भारतीय डॉक्टर ने किया था रिज़वान का इलाज, ठीक होने के बाद सेमीफाइनल में खेली 67 रनों की पारी
ABP News
मेदोर अस्पताल के चिकित्सक शाहीर सैनलबदीन ने पाक ओपनर मोहम्मद रिजवान का इलाज किया था और वह रिजवान के इतने जल्दी ठीक होने से हैरान थे.
Mohammad Rizwan was Admitted to ICU Before Semifinal Match: पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल के लिये तैयार करने में उनकी मदद करने वाले भारतीय डॉक्टर ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज के जज्बे की जमकर प्रशंसा की, जो छाती में संक्रमण के कारण अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में भर्ती थे. बता दें कि मेदोर अस्पताल के चिकित्सक शाहीर सैनलबदीन ने रिजवान का इलाज किया और वह उनके इतने जल्दी स्वस्थ (ठीक) होने से हैरान थे.
बता दें कि रिजवान आईसीयू में उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से लगातार कह रहे थे, "मुझे खेलना है. टीम के साथ रहना है." रिजवान का इलाज करने वाले शाहीर ने कहा, "रिजवान इस महत्वपूर्ण नॉकआउट मैच में खेलने के लिये बेताब थे. वह प्रतिबद्ध और आत्मविश्वास से भरे थे. मैं उनके इतने जल्दी स्वस्थ हो जाने से हैरान था."