इस बड़े खतरे को देखते हुए वनडे की कप्तानी नहीं छोड़ पाए Virat Kohli! हो सकता है नुकसान
Zee News
विराट कोहली ने भारत की टी20 इंटरनेशनल कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. हालांकि ये खबरें हैं कि विराट वनडे की कप्तानी इसलिए नहीं छोड़ना चाहते हैं क्योंकि फिर उनकी ब्रांड वैल्यू पर काफी असर पड़ सकता है.
नई दिल्ली: 17 अक्टूबर से यूएई में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा. इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे. उन्होंने ये चौंकाने वाला फैसला लिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त मिलने के बाद से ही कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे थे. हालांकि अब भी विराट की परेशानियां कम नहीं हुई हैं क्योंकि उनकी वनडे की कप्तानी को लेकर भी खतरा बना हुआ हैं. इसी बीच खबरें है कि विराट वनडे की कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते हैं.
विराट कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से एक भी शतक लगाने में नाकाम रहे हैं. कप्तानी का दवाब इतना है कि उनके खेल पर इसका असर पड़ने लगा है. ऐसे में अगर देखा जाए तो फिर कोहली टी20 ही नहीं वनडे की भी कप्तानी छोड़ सकते हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, 'विराट को पता है कि अगर टीम यूएई में टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, तो उन्हें लिमिटेड ओवरों की कप्तानी से हटाया जा सकता था. जहां तक सीमित ओवरों की कप्तानी का सवाल है तो उसने हटकर अच्छा किया है'.