इस देश में गाय समेत पशुओं की डकार पर किसानों को देना होगा टैक्स, ये है वजह
AajTak
पचास लाख की आबादी वाले न्यूजीलैंड में लगभग एक करोड़ मवेशी हैं. न्यूजीलैंड सरकार ने देश में मवेशियों के डकार पर टैक्स लगाया है. यह टैक्स किसानों से वसूला जाएगा. कहा जाता है कि डकार में मीथेन गैस होती है, जो एक ग्रीनहाउस गैस है.
न्यूजीलैंड दुनिया का पहला देश बनने जा रहा है, जहां गाय सहित मवेशियों के डकारने पर किसानों से टैक्स वसूला जाएगा.
ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए जिम्मेदार ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है.
कहा जा रहा है कि मवेशियों की डकार से ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन होता है, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है. इसके लिए न्यूजीलैंड के पर्यावरण मंत्रालय ने बकायदा एक ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसे बुधवार को जारी किया गया.
इस योजना के लागू होने पर किसानों को अपने मवेशियों की डकार पर टैक्स देना होगा.
पचास लाख की आबादी वाले न्यूजीलैंड में लगभग एक करोड़ मवेशी हैं, जिनमें से 2.6 लाख भेड़ें हैं.
न्यूजीलैंड के किसानों को 2025 से मवेशियों की डकारों से हुए गैस उत्सर्जन के लिए टैक्स देना होगा.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.