इस छोटी सी कंपनी को Adani Group से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर बन गया रॉकेट
AajTak
Suzlon Energy Shares Rise: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी पवनचक्की निर्माता कंपनी है. कंपनी के शेयर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 1995 में स्थापित हुई इस कंपनी के फाउंडर तुलसी तांती (Tulsi Tanti) का बीते 1 अक्टूबर को निधन हो गया था.
पवनचक्की निर्माता कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Limited) को एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी से बड़ा ऑर्डर मिला है. अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) से ये ऑर्डर पाते ही कंपनी के शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागने लगे. मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान सुजलॉन के स्टॉक्स करीब 6 फीसदी तक उछल गए.
अडानी ग्रीन एनर्जी से मिला ये ऑर्डर पहले बात कर लेते हैं सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड को मिले ऑर्डर की, तो बता दें Suzlon अडानी ग्रीन एनर्जी से कुल 48.3 मेगावाट की पवन टर्बाइनों का ठेका मिला है. मंगलवार को कंपनी की ओर से इस संबंध में जानकारी साझा की गई. एक बयान में कहा गया कि अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) से उसे बड़ा ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी एक हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (HLT) टावर के साथ अपने पवन टर्बाइन जनरेटर (WTG) की 23 इकाइयां स्थापित करेगी. इनमें से प्रत्येक की रेटेड क्षमता 2.1 मेगावाट होगी.
कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी Gautam Adani की कंपनी से ये ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. दिन के कारोबार के दौरान Suzlon Energy के शेयर का भाव 5.89 फीसदी की उछाल के साथ 7.90 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी दिन सोमवार को कंपनी के शेयर 7.46 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे. हालांकि, शेयर बाजार में कारोबार बंद होने तक कंपनी के स्टॉक्स में तेजी थोड़ी थम गई और अंत में कंपनी के शेयर 3.36 फीसदी की तेजी लेते हुए 7.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए.
इतना बढ़ गया कंपनी का MCap सुजलॉन एनर्जी के शेयरों (Suzlon Energy Stocks) में आई इस तेजी का असर सुजलॉन एनर्जी के मार्केट कैप (Suzlon Energy MCap) पर दिखाई दिया. देखते ही देखते कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,836 करोड़ रुपये बढ़ गया. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के शेयर (Stocks) शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और एक हफ्ते में ही शेयरों में 9.28 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार ने हरे निशान पर शुरुआत की और दिनभर बढ़त में कारोबार करता नजर आया. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 549.62 अंक या 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 58,960.60 के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 175.15 अंक या 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 17,486.95 के स्तर पर बंद हुआ.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.