इसी महीने भारत आ जाएगी रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक, भारतीय राजदूत का बयान
AajTak
उस की वैक्सीन कब तक भारत आ जाएगी, इसे लेकर रूस में भारत के राजदूत बाला वेंकटेश (Bala Venkatesh Varma) ने एक बड़ा बयान दिया है. बाला वेंकटेश वर्मा ने कहा है कि 'रूसी स्पूतनिक वी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप इसी महीने यानी अप्रैल में ही भारत पहुंच जाएगी.'
देश में कोरोना के प्रति दिन मामलों का आंकड़ा खतरनाक रफ्तार के साथ दो लाख के आंकड़े को पार कर चुका है. हर रोज एक हजार से अधिक मौत सामने आ रही हैं. ऐसे में ही कई राज्यों से वैक्सीन की कमीं पड़ जाने की खबरें आ रही हैं. इसी बीच भारत सरकार ने रूस की स्पूतनिक वी कोरोना वैक्सीन को अप्रूवल दे दिया है. जिसके बाद रूस की इस वैक्सीन का भारत आने का रास्ता खुल गया है. जिस पर सबकी नजरें टिकी हुईं हैं कि ये वैक्सीन कब तक भारत आ जाएगी. Indian Ambassador to Russia, Bala Venkatesh Varma says, first batch of Russia's COVID-19 vaccine #SputnikV will be delivered to India in April. Representational Pic pic.twitter.com/2mSvOZ6r3h भारत के राजदूत बाला वेंकटेश (Bala Venkatesh Varma) ने एक बड़ा बयान दिया है. बाला वेंकटेश वर्मा ने कहा है कि 'रूसी स्पूतनिक वी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप इसी महीने यानी अप्रैल में ही भारत पहुंच जाएगी.'More Related News
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.